मऊ में 23 सितंबर को रोजगार मेला:सेलेक्शन पर 15 से 16 हजार मिलेगी सैलरी, पोर्टल पर करें आवेदन

मऊ जिले में 23 सितंबर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में कई बड़ी कंपनियां विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार साक्षात्कार के माध्यम से नौकरी के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी अरविंद पाण्डेय ने बताया कि यह रोजगार मेला जिला सेवायोजन कार्यालय, सहादतपुरा मऊ के परिसर में आयोजित होगा। इसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान करना है।मेले में 1-विजन इंडिया-एमआरएफ लिमिटेड अप्रेंटिसशिप ट्रेनी के पदों के लिए हाईस्कूल, इंटर और आईटीआई योग्यता वाले उम्मीदवारों का चयन करेगी। इन पदों के लिए वेतन 15,600 से 16,150 रुपये होगा और कार्यस्थल चेन्नई रहेगा। इसी तरह, आदित्य बिड़ला, हिंडाल्को लिमिटेड आईटीआई ट्रेड (फिटर, वेल्डर, इंस्ट्रूमेंट, टर्नर, मशीनिस्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल) में अप्रेंटिसशिप ट्रेनी के लिए 12,500 रुपये वेतन पर रेनुकूट सोनभद्र में नियुक्ति करेगी। गतिमान एग्रोफॉरेस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, बिजनेस एग्जीक्यूटिव और ग्रुप लीडर के पदों के लिए हाईस्कूल और इंटर पास अभ्यर्थियों को अवसर देगी। इन पदों पर 10,500 से 20,500 रुपये तक का वेतन मिलेगा और कार्यस्थल आजमगढ़, खलीलाबाद तथा गोरखपुर होगा। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस मऊ बीमा सलाहकार के पदों के लिए हाईस्कूल, इंटर या स्नातक योग्यता वाले उम्मीदवारों का चयन करेगी, जिसमें 15,000 से 35,000 रुपये का वेतन और मऊ में कार्यस्थल होगा। डिक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ऑपरेटर के पदों के लिए हाईस्कूल, इंटर, आईटीआई, डिप्लोमा या बी.टेक योग्यता वाले अभ्यर्थियों को 11,401 से 15,200 रुपये के वेतन पर नोएडा में नौकरी देगी। मेले में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। पंजीकृत अभ्यर्थियों का कैंपस चयन इसी पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर