श्रावस्ती के बहराइच-इकौना राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह बेहोशी की हालत में मिले एक अज्ञात युवक की मौत हो गई थी। दो दिनों तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर पहचान की अपील जारी करने के बाद गुरुवार को मृतक की पहचान खेर बनकटी निवासी जलील के रूप में हुई। मंगलवार सुबह इकौना क्षेत्र में राजेश शुक्ला भट्ठा के पास राहगीरों ने एक युवक को बेहोश पड़ा देखा। सूचना मिलने पर इकौना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल उसे एंबुलेंस से सीएचसी इकौना भेजा। गंभीर हालत को देखते हुए उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पहचान न होने के कारण पुलिस ने शव को मर्चरी हाउस में रखवा दिया था और सोशल मीडिया पर पहचान के लिए अपील जारी की थी। इसी दौरान गुरुवार को खेर बनकटी निवासी राजिया अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराने इकौना थाने पहुंचीं। पुलिस ने उन्हें मिले युवक की तस्वीर दिखाई, जिस पर राजिया ने अपने लापता पति जलील के रूप में उसकी पहचान की। परिजनों के अनुसार, जलील पिछले कुछ महीनों से गंभीर रूप से बीमार थे। सीएचसी इकौना में भर्ती कराने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया था। बताया जा रहा है कि बहराइच में कई दिनों तक इलाज के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। सोमवार देर रात जलील अस्पताल से बिना बताए कहीं चले गए थे। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अगले ही दिन वह हाईवे किनारे बेहोश पाए गए और उनकी जान नहीं भी बचाई जा सकी। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक जलील सात भाइयों में से एक थे। उनके पांच बेटियां और एक 10 वर्षीय बेटा है। इकौना पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/L2bAEwu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply