सहारनपुर में AIMIM प्रदेशाध्यक्ष को युवक ने दी धमकी:जिलाध्यक्ष ने एसएसपी से की शिकायत, कार्रवाई की मांग

यूपी में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को सोशल मीडिया पर धमकी मिलने का मामला सामने आया है। पार्टी के पदाधिकारियों ने एसएसपी से मिलकर आरोपी युवक पर कार्रवाई करने की मांग की है। पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने कहा-यदि आरोपी युवक पर कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। युवक ने सोशल मीडिया पर दी धमकी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सोशल मीडिया पर अक्षय भारद्वाज नाम के युवक ने प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को अभद्र टिप्पणी की है। जिससे उनके सम्मान को ठेस पहुंची है। आरोप है कि आरोपी युवक ने सार्वजनिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष को जूते से मारने और उन्हें प्रदेश की सीमाओं में रोकने तक की धमकी दी है। जिलाध्यक्ष वसीम ने कहा कि ये हरकत किसी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अक्षय भारद्वाज द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य न केवल शौकत अली की छवि धूमिल करना है, बल्कि उनकी सुरक्षा को भी खतरे में डालना है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इन हरकतों पर रोक नहीं लगाई गई तो भविष्य में शौकत अली पर कोई अप्रिय घटना घट सकती है। केस दर्ज करने की मांग वसीम ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी अक्षय भारद्वाज और उसके समर्थन में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली लगातार प्रदेश के विभिन्न जिलों में पार्टी गतिविधियों में व्यस्त रहते हैं। इस तरह की धमकियां न केवल उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती हैं, बल्कि प्रदेश की शांति व्यवस्था को भी प्रभावित कर सकती हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ सकता है। लिहाजा, पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को जेल भेजने की मांग की गई है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर