योगापट्टी प्रखंड के सिसवा मंगलपुर गांव में गंडक नदी का भीषण कटाव पिछले एक माह से जारी है। दिसंबर की शुरुआत से यह कटाव और तेज हो गया है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और गंडक विभाग ने अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है। ग्रामीणों के अनुसार, नदी के कटाव के कारण कई किसानों की उपजाऊ जमीन नदी में समा चुकी है। इसके साथ ही, कुछ घरों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है कि अंचलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों ने अब तक कटाव स्थल का निरीक्षण तक नहीं किया है। यह स्थिति प्रशासन की उदासीनता को दर्शाती है। अस्थायी उपाय अब पूरी तरह विफल स्थानीय ग्रामीण चुन्नू पांडे, सरदार पांडे और अमिका मुखिया सहित कई लोगों ने बताया कि दिसंबर माह में इतना तेज कटाव पहले कभी नहीं देखा गया। उन्होंने यह भी कहा कि गंडक विभाग द्वारा पहले किए गए अस्थायी उपाय अब पूरी तरह विफल हो चुके हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं किए गए, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से कटाव क्षेत्र का त्वरित सर्वेक्षण, सुरक्षा बांध की मजबूती और आपातकालीन रोकथाम कार्य तुरंत शुरू करने की मांग की है। इस संबंध में, जब हमने सीओ प्रज्ञा नयनम से बात की तो उन्होंने ये कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया कि कटाव को लेकर उच्च अधिकारियों को नकारी दे दी गई है।
https://ift.tt/JBqwNgd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply