बक्सर में बिहार के महान आस्था पर्व छठ को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अब युद्धस्तर पर शुरू हो गई हैं। अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, अंचल अधिकारी, सिविल सर्जन, विद्युत विभाग के अभियंता, नगर थानाध्यक्ष सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। प्रमुख घाटों पर सफाई कार्य शुरू नगर परिषद की टीम ने सभी प्रमुख घाटों पर सफाई और प्रकाश व्यवस्था का काम तेज कर दिया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे और अस्थायी शौचालय की स्थापना भी की जा रही है। सिविल सर्जन के निर्देश पर प्रत्येक प्रमुख घाट पर मेडिकल टीम तैनात की जा रही है। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर थाना की पुलिस टीम ने घाटों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी बढ़ा दी है। रात के समय गश्ती और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती की जा रही है। विद्युत विभाग के कर्मी लगातार घाटों पर बिजली आपूर्ति और सुरक्षा जांच में लगे हैं। डेंजर जोन को बैरिकेडिंग से घेरा जा रहा है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रहें। घाटों पर पटाखा छोड़ने पर प्रतिबंध प्रशासन ने घाटों के आसपास पटाखा छोड़ने और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। पुलिस और नगर परिषद की टीम संयुक्त रूप से इस पर नजर रखेगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व आस्था और अनुशासन का प्रतीक है, और प्रशासन पूरी तत्परता से काम कर रहा है। कुल मिलाकर, बक्सर प्रशासन ने छठ पर्व को लेकर सभी मोर्चों पर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है, और अब घाटों से लेकर गलियों तक काम युद्धस्तर पर जारी है।
https://ift.tt/um1xwl4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply