हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में आज सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहा। इससे मंडी में ब्यास नदी के आसपास के इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर गई। बिलासपुर, सुजानपुर, ऊना और सोलन के निचले इलाकों में भी कोहरा छाने से 100 मीटर तक विजिबिलिटी रह गई। अगले कल भी इन जिलों में कोहरा छाने का अलर्ट है। वहीं प्रदेश के अधिक ऊंचे भागों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर की अधिक ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेशभर में कल मौसम साफ हो जाएगा। परसों यानी 7 दिसंबर को फिर से अधिक ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले भागों में दोबारा से बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। प्रदेश में बारिश-बर्फबारी से पहले 4 शहरों में तापमान माइनस 5 डिग्री से नीचे और 28 शहरों में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया है। ताबो का तापमान माइनस 7.4 डिग्री तक गिरा लाहौल स्पीति के ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस 7.4 डिग्री तक गिर गया है। कुकुमसेरी का माइनस 4 डिग्री, समदो माइनस 3.9 और कल्पा का माइनस 0.6 डिग्री तक गिर गया है। कुल्लू के बजौरा, मनाली, सोलन और भुंतर में भी पारा जमाव बिंदू के आसपास पहुंचा गया है। अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह के दौरान उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 10 से 16°C के बीच, मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 16 से 20°C डिग्री और निचले मैदानी इलाकों में 15 से 22°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है। कुल्लू और लाहौल–स्पीति में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहेगा। इससे ठंड में इजाफा होगा। न्यूनतम तापमान में कमी आएगी अगले 7 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी। निचले इलाकों में न्यूनतम तापमान 2 से 10°C के बीच, मध्य ऊंचाई वाले इलाकों में 0 से 8°C और अधिक ऊंचे इलाकों में माइनस 2 से माइनस 8°C के बीच रात का पारा रहने का पूर्वानुमान है। किन्नौर, शिमला और कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान नॉर्मल की तुलना में काफी गिरावट होगी। लाहौल स्पीति के तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट आएगी।
https://ift.tt/igzomy3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply