संभल जिले में सरसों के खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस खूनी संघर्ष में करीब 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है। उक्त घटना संभल जनपद के कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के सिरौरा काजी गांव की है। गांव निवासी पातीराम पुत्र लखपत सिंह और खुशीराम पुत्र प्रकाश सिंह के बीच लाठी-डंडों से मारपीट हुई। आरोप है कि खुशीराम ने पातीराम के सरसों के खेत से ट्रैक्टर निकाला, जिसका पातीराम ने विरोध किया। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई और दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और दोनों पक्षों को खदेड़ दिया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर भेजा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अजहर अली ने पातीराम और सतपाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया। अन्य सभी घायलों का अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों में पातीराम, उनके बेटे सत्यपाल और सोनू, श्रीपाल पुत्र राय सिंह, रघुनंदन, प्रेम सिंह पुत्र लखपत सिंह शामिल हैं। दूसरे पक्ष से धीरेंद्र, राम, गजेंद्र, खुशीराम पुत्र प्रकाश सिंह और सुरेश पुत्र राम सिंह भी घायल हुए हैं। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। सरसों के खेत में ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुई इस मारपीट की घटना पर दोनों पक्षों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। पुलिस गहनता से जांच करते हुए नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करेगी।
https://ift.tt/buVkDE0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply