भोजपुर जिले में पीरो थाना पुलिस ने दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी ससुर के घर इश्तेहार चस्पा कर दिया है। पुलिस की यह कार्रवाई पीरो नगर वार्ड संख्या 6 निवासी निरंजन प्रसाद के खिलाफ की गई है, जो बीते दो महीनों से फरार चल रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अगर आरोपी जल्द ही कोर्ट या थाने में सरेंडर नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी महिला की हत्या का आरोप 4 सितंबर को खुशबू कुमारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। मायके पक्ष ने आरोप लगाया था कि ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के चंदनपुरा गांव निवासी पिता छोटन कुमार ने मृतका के पति पवन कुमार, ससुर निरंजन प्रसाद, सास पूनम देवी और चचेरे ससुर अलख नारायण सहित अन्य पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने पवन कुमार, पूनम देवी और अलख नारायण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि मुख्य आरोपित ससुर निरंजन प्रसाद फरार हो गया था। दामाद ने 30 लाख रुपए की डिमांड की थी मृतका के पिता छोटन कुमार ने बताया कि बेटी खुशबू की शादी 12 फरवरी 2020 को पवन कुमार के साथ की थी। प्रारंभिक दो वर्षों तक सब कुछ सामान्य रहा। इस दौरान पवन कुमार फॉर्च्यून एजेंसी चलाता था, जो बाद में बंद हो गया। इसके बाद उसने फ्लावर मिल खोलने के नाम पर 30 लाख रुपए की मांग की। आर्थिक स्थिति को देखते हुए 15 लाख रुपए नगद दिए, जिससे मिल का काम शुरू हुआ। लेकिन आठ महीने पहले फिर से 10 लाख रुपये की मांग की जाने लगी। रकम नहीं देने पर खुशबू पर प्रताड़ना बढ़ा दी गई और दो महीनों से मायके पक्ष से उसकी बातचीत तक बंद करा दी गई। यहां तक कि पति ने शादी में मिले सिंहोरा को भी फेंक दिया था। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश तेज कर चुकी है और उसके घर के बाहर लगाए गए इश्तेहार के माध्यम से गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है।
https://ift.tt/H1bVmyr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply