DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

वाराणसी में डाइपर वाले पेड़ की सच्चाई:इनफ्लुएंसर बोली- पेरेंट्स हर रोज पेड़ पर फेंकते हैं डाइपर, वीडियो में जानिए पूरी कहानी

काशी में इन दिनों एक ऐसा पेड़ चर्चा में हैं, जिसके पीछे करीब 10 मीटर दूर रहने वाले पेरेंट्स की लापरवाही है। हर रोज वह अपने बच्चे का डाइपर इस पेड़ पर फेंकते हैं। कुछ ही दिनों में पेड़ की हर डाल पर ये डाइपर लटके हुए दिखने लगे। दरअसल, गंगा घाट के पास एक घर के आगे खाली प्लॉट है। लोग यहां पर अपने घर का कूड़ा भी फेंकते हैं।करीब ही एक शिव मंदिर है, बगल में मैरिज हॉल है। सोशल मीडिया पर जो विजुअल सामने आया, उसमें इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर श्वेता कटारिया ने 1 दिसंबर को एक 10 सेकेंड VIDEO पोस्ट किया। उन्होंने बताया- कॉलोनी के लोग कूड़ा फेंक रहे हैं, वहां एक पेड़ पर डायपर लटके हुए हैं और उसे पेड़ को डायपर वाला पेड़ बताया। इसके बाद दैनिक भास्कर टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…. अब जानिए मौके पर क्या मिला
वाराणसी के सामने घाट क्षेत्र में एक नई कॉलोनी डेवलप हो रही है। जहां एक बड़ा खाली प्लाट है। उसके आसपास ज्यादातर होटल और गेस्ट हाउस है। कॉलोनी में लगभग 10 से अधिक मकान होंगे। वहां के लोगों का कहना है कि सड़क पर सफाई तो प्रतिदिन होती है, लेकिन समय पर कूड़ा नहीं उठाया जाता। खास कर जो खाली प्लाट है, वहां पर लोग कूड़ा फेंकते हैं। कई बार नगर निगम से शिकायत की गई है कि कूड़ा उठाने की व्यवस्था की जाए, लेकिन अभी तक बेहतर व्यवस्था नहीं हुई है। इस कारण जो खाली स्थान है। वहां पर लोग कूड़ा फेंक रहे थे। अब जानिए स्थानीय लोगों ने क्या कहा.. इस घर के पास में रहने वाले आकाश ने बताया- इस पूरे कॉलोनी में कहीं कूड़ा घर नहीं है कि जहां पर लोग कूड़ा फेंक सके। नगर निगम की टीम आकर उसे उठाकर ले जाए। झाड़ू तो लगाया जाता है, लेकिन कूड़ा यहां से नहीं उठाया जाता। इसलिए जो खाली जगह है, वहां लोग कूड़ा फेंकते हैं और कुछ दिन बाद उसे कूड़े को खुद ही साफ भी कराया जाता है। उन्होंने बताया कि यह प्लाट खाली है। यहां आए दिन दारु पीने वाले लोग भी इकट्ठा होते हैं। कई बार इसकी शिकायत भी की गई है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हम नगर निगम से अपील करते हैं कि यहां पर एक कूड़ा घर या फिर एक चिन्हित स्थान बनाया जाए। जहां लोग कूड़ा फेंके। कूड़ा गाड़ी आकर कूड़ा उठा के ले जाए। खाली प्लाट में कूड़ा फेंकते हैं
उसी इस कॉलोनी में रहने वाले 65 वर्षीय डॉ एस एन दीक्षित ने बताया- प्लाट खाली है, इसीलिए यहां कूड़ा लोग फेंक देते हैं। इसको लेकर हमने कई बार नगर निगम से शिकायत की है। यह नगर निगम की लापरवाही है। और कुछ यहां के लोग भी जागरूक होना चाहिए। उन्होंने बताया फिलहाल हम लोग घर के सामने जो कूड़ा रहता है। उसे 10 से 15 दिन में इकट्ठा करके नष्ट करते हैं। ——————– ये खबर भी पढ़ें… अफसरों से बोला-वादा करो घूस नहीं लोगे, वरना कूद जाऊंगा:मुरादाबाद में ऑफिस की बिल्डिंग पर चढ़ा युवक; 40 मिनट तक ड्रामा किया ‘वादा करो घूस नहीं मांगोगे। नहीं तो यहां से कूदकर जान दे दूंगा। सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए 6 महीने से ऑफिस के चक्कर लगा रहा, लेकिन अफसर घूस मांग रहे हैं।’ ये बातें मुरादाबाद में डिप्टी लेबर कमिश्नर (DLC) ऑफिस बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर चढ़े युवक ने चिल्लाते हुए कहीं। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे वह बिल्डिंग पर चढ़ गया। जोर-जोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर ऑफिस के कर्मचारी भागकर बाहर आए। उसे समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन युवक जिद पर अड़ा रहा। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/spfM5Vv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *