एजुकेशन रिपोर्टर|दरभंगा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की दिसंबर सत्रांत परीक्षाएं 2025 दरभंगा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से जारी हैं। परीक्षा की पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए इग्नू के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण एवं निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संतन कुमार राम ने दरभंगा नगर क्षेत्र स्थित सीएम आर्ट्स कॉलेज और डॉ. जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएम कॉलेज, दरभंगा में एक परीक्षार्थी को मोबाइल फोन के साथ नकल करते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। क्षेत्रीय निदेशक ने केंद्र समन्वयक डॉ. विजयसेन पांडेय और कार्यक्रम प्रभारी इरतजा अहमद को इग्नू के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराते हुए नकल-मुक्त परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों में दीवार घड़ियां लगाने, शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था सुधारने, तथा सभी प्रपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं को समयपूर्व एवं सुरक्षित तरीके से मूल्यांकन केंद्र तक भेजने के भी निर्देश दिए गए। अनियमितताओं को लेकर प्राचार्य एवं अध्ययन केंद्र समन्वयक को भी सख्त चेतावनी दी गई।
https://ift.tt/W6jlJkH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply