बेतिया|पुलिस ने नवंबर में 2872 वाहन चालकों से 45 लाख 45 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना की वसूली की है। यातायात डीएसपी अतनु दत्ता ने बताया कि नवंबर में बिना हेलमेट वाले 1847 वाहन चालकों से 18 लाख 47 हजार, ट्रिपल लोडिंग 310 बाइक चालकों से तीन लाख 10 हजार, बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले दो चालकों से 10 हजार, तेज गति से वाहन चलाने वाले 61 चालकों से एक लाख 22 हजार, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले 220 वाहन चालकों से एक लाख 10 हज़ार, बिना सीट बेल्ट वाले 27 लोगों से 27 हजार, बिना नंबर प्लेट वाले 20 वाहन चालकों से 10 हजार रुपये, नो पार्किंग में वाहन लगाने वाले 82 वाहन मालिक से 41 हजार, बिना इंश्योरेंस वाले 110 वाहन चालकों से आठ लाख 20 हजार, ध्वनि एवं वायु प्रदूषण नियंत्रित नहीं रखने वाले 239 चालकों से दो लाख 39 हजार रुपए की वसूली हुई है।
https://ift.tt/blYzM1D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply