भास्कर न्यूज|बेतिया : मौसम में तेजी से हो रहे परिवर्तन का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में ओपीडी और आईपीडी में मरीजों की संख्या 150 से 200 तक बढ़ गई है। मेडिकल वार्ड फुल हैं। जबकि आइसीयू में 11 वेटिंग चल रहा है। भर्ती मरीजों में सबसे ज्यादा बच्चे व बुजुर्ग शामिल हैं। जिस सिम्पटम के मरीज आ रहे है उसमें सर्वाधिक मरीज सर्दी-जुकाम, वायरल फीवर, खांसी, चर्म रोग, आंख, सिर दर्द, हार्ट, ब्रेन स्ट्रोक व सांस संबंधी बीमारियों ग्रसित है। ऐसे मरीजों की वजह से ही जीएमसीएच का मेडिसिन वार्ड पूरी तरह से फूल है। जीएमसीएच में गुरुवार की ओपीडी में 1423 मरीज पहुंचे। अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधा भारती ने बताया कि ओपीडी के दोनों शिफ्ट में औसतन 1250 से 1450 प्रतिदिन इलाज कराने आ रहे हैं। जबकि एक सप्ताह पूर्व में ओपीडी में औसतन प्रतिदिन 1150 से 1200 इन बीमारियों से ग्रसित लोग इलाज कराने आ रहे थे।। फिलहाल मेडिसिन वार्ड के सभी बेड फुल हैं। मेडिसिन वार्ड के मरीजों को इलाज के लिए सी ब्लॉक के फोर्थ फ्लोर तथा सेकेंड फ्लोर पर भर्ती किया जा रहा है। मौसमी बीमारी बढ़ने के कारण मरीजों के इलाज में किसी तरह की चूक या कमी नहीं हो, इसको लेकर जीएमसीएच प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्टाफ की ड्यूटी शिफ्टों में पुनर्गठित की गई है। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि बच्चों को इलाज के लिए 12 बेड का वातानुकूलित पीकू वार्ड व 18 बेड का शिशु वार्ड है। सभी वार्ड में वेड फुल हैं। शिशु वार्ड के लिए सभी 56 तरह की दवाइयां उपलब्ध है। इस वार्ड का शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावे ओपीडी में 92 व आईओपीडी में 162 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है। इलाज कराने व भर्ती मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। एक सप्ताह में ओपीडी में आए मरीजों की संख्या तारीख मरीजों की संख्या 27 नवंबर 1463 28 नवंबर 1442 29 नवंबर 1383 1 दिसंबर 1457 2 दिसंबर 1408 3 दिसंबर 447 4 दिसंबर 1423 आपात स्थिति से निपटने के लिए बने वार्ड भी भर चुके हैं {बच्चों के लिए वातानुकूलित पीकू वार्ड-12 बेड {बच्चों के लिए शिशु वार्ड-18 बेड {आईसीयू वार्ड-12 बेड {मेल मेडिसिन वार्ड-30 बेड {फीमेल मेडिसिन वार्ड-30 {मेल सर्जिकल वार्ड-30 बेड {फीमेल सर्जिकल वार्ड- 30 बेड {बर्न वार्ड-12 बेड
https://ift.tt/J647LYk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply