सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेखपुरा के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जन निर्माण केंद्र की पहल से प्लस टू हाई स्कूल बरबीघा और डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेखपुरा के सहयोग से जन निर्माण केंद्र ने बरबीघा के प्लस टू उच्च विद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी दो अधिवक्ता अशोक कुमार झा और राम संजीवन प्रसाद सिंह को दी गई। डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में चीफ गेस्ट के तौर पर डॉ आनंद कुमार मौजूद रहे। साथ ही स्कूल के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह और स्कूल के प्राचार्य सुधांशु कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में करीब 10 दिव्यांग बच्चे भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता अशोक कुमार झा ने कहा कि सरकार के साथ-साथ समाज की जिम्मेदारी है कि दिव्यांग बच्चों को प्रेम दिया जाए और समाज में बेहतर वातावरण से उनका भविष्य के साथ ही समाज के भले में तभी उनका योगदान संभव हो पाएगा। डॉ आनंद कुमार ने कहा कि माता पिता के साथ साथ समाज के जो भी लोग हैं, यदि दिव्यांग बच्चों के साथ उदारता के साथ रहेंगे तो बच्चे का विकास शानदार तरीके से होगा। वहीं, प्लस टू हाई स्कूल में प्राचार्य संजय कुमार, आचार्य गोपाल जी, अधिवक्ता राम संजीवन प्रसाद सिंह ने भी दिव्यांग बच्चों को लेकर समाज में चल रहे जागरूकता को लेकर अहम बातें कही।
https://ift.tt/cJD7eM5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply