सिटी रिपोर्टर | मोतिहारी मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग परिसर में बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा मंत्रालय मोतिहारी द्वारा विज्ञान मेला एवं साइंस प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना तथा यह प्रदर्शित करना था कि किस प्रकार विज्ञान और इनोवेशन भारत के भविष्य को एक नई दिशा दे रहे हैं। विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न संस्थानों की टीमों ने भाग लेकर अपने-अपने वर्किंग प्रोटोटाइप प्रस्तुत किए। प्रमुख टीमों में टीम ड्रोन सारथी, टीम पढ़ाक, एमजेके गर्ल्स हाई स्कूल की टीम, उच्च माध्यमिक विद्यालय भटवलिया (संग्रामपुर), टीम प्लासकोर्ड, टीम वर्चुअल डॉक्टर सहित अन्य टीमों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, ड्रोन तकनीक एवं शैक्षणिक समाधान से जुड़े इनोवेशन आधारित मॉडल प्रदर्शित किए। प्रदर्शनी के मूल्यांकन के लिए जूरी व निर्णायक मंडल का गठन किया गया था। जिसमें सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार छोटू, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार तथा ईईई विभाग की सहायक प्राध्यापिका रश्मि प्रिया शामिल रहीं। जूरी सदस्यों ने सभी मॉडलों का गहन मूल्यांकन कर विजेताओं का चयन किया। इस अवसर पर सभी जूरी सदस्यों को सम्मानस्वरूप मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीम पढ़ाक, द्वितीय स्थान टीम ड्रोन सारथी व तृतीय स्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय भटवलिया, संग्रामपुर की टीम को मिला। मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इनोवेशन की दिशा में निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किए, जबकि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता के लिए मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विज्ञान मेला कॉर्डिनटोर सहायक प्राध्यापक चंद्रशेखर सिंह चंदेल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ई-सेल टीम की सराहना की। वहीं ई-सेल के जिला समन्वयक नवीन कुमार ने इस प्रकार के कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ऐसे आयोजन नए टैलेंट को सामने लाने और विद्यार्थियों को इनोवेशन की ओर प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्र समन्वयकों के कार्य की विशेष प्रशंसा की। कार्यक्रम के सफल संचालन में सारिका ऋतु, ईशप्रिया शर्मा, रवि राज, रोहित शाह, गौरव कुमार एवं अंकित कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
https://ift.tt/XxsJyOT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply