भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन पद संभालने के बाद कल पहली बार वाराणसी दौरे पर आएंगे। उप राष्ट्रपति काशी दौरे पर त्रिस्तरीय अभेद सुरक्षा घेरे में रहेंगे और सीआरपीएफ के कमांडो, जवान मुस्तैद रहेंगे। रूफटॉप सिक्योरिटी के अलावा सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से उनकी निगहबानी होगी। उप राष्ट्रपति की सुरक्षा में सीआरपीएफ के 100 से अधिक जवान और कमांडो तैनात किए गए हैं। उनके मूवमेंट और चप्पे-चप्पे पर कमांडों तैनात रहेंगे। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक हर लेयर को मजबूत बनाया गया है। दिल्ली से वाराणसी पहुंची राष्ट्रपति की सुरक्षा टीम काफिले की सुरक्षा और एक्सेस कंट्रोल का जिम्मा संभालेगी। बता दें कि वे सिगरा में 10 मंजिली धर्मशाला का उद्घाटन करने 31 अक्तूबर को आएंगे। काशी नट्टुकोट्टई संस्था की ओर से इसे बनाया गया है और यह पूर्वांचल की सबसे बड़ी धर्मशाला बताई जा रही है और जिसमें 135 कमरे हैं और 500 लोग ठहर सकते हैं। कुछ वर्ष पूर्व योगी सरकार ने यह जमीन भू-माफिया से मुक्त कराई थी। बुधवार की रात पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने उप राष्ट्रपति भारत के आगमन और कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। जोनवार डीसीपी समेत प्रमुख अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वीवीआईपी कार्यक्रम स्थल, मार्ग एवं आसपास के क्षेत्रों में बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा सुनिश्चित किया जाएगा। रूट के संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, प्रवेश एवं निकास बिंदुओं पर सघन चेकिंग और स्कैनिंग की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने सेक्टरों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने तथा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार कर यातायात को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए गए। आमजन की सुविधा हेतु ऑप्शनल मार्गों की जानकारी समय से प्रसारित करने, पार्किंग स्थलों का चिह्नांकन एवं अवैध पार्किंग हटाने पर बल दिया गया। सभी प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल, महिला पुलिस, रूफटॉप ड्यूटी तथा CCTV व ड्रोन से निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। होटल, लॉज आदि की सघन चेकिंग, पुलिसकर्मियों द्वारा आई-कार्ड व ड्यूटी कार्ड धारण करने तथा प्रभारी अधिकारियों द्वारा ड्यूटी स्थल पर ब्रीफिंग के निर्देश दिए गए। साथ ही, QRT टीमों को पूर्णतः अलर्ट मोड में रखकर हर परिस्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा सहित कमिश्नरेट वाराणसी एवं वाह्य जनपद से आये हुए अधिकारीगण एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे । जेड प्लस कैटेगरी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा उपराष्ट्रपति की सुरक्षा जेड प्लस सिक्योरिटी में लगी आईटीबीपी की जगह सीआरपीएफ अब तैनात की गई है। जेड प्लस सुरक्षा श्रेणी में 10 कमांडो और 45 जवान तैनात रहते हैं। इसमें पांच बुलेट प्रूफ गाड़ियों का काफिला वीआईपी के साथ चलता है। बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश एवं निकास बिंदुओं पर सघन चेकिंग, स्कैनिंग और निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। CCTV एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी के निर्देश दिए। इसके साथ ही शहर के होटल, लॉज, ढाबा आदि स्थलों की सघन चेकिंग की गई। QRT की टीमों का गठन कर पूर्णतः अलर्ट मोड में रखा जाए, भीड़-नियंत्रण की आवश्यकता पर तत्काल कार्रवाई एवं त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके । इस आयोजन में आएंगे उपराष्ट्रपति जगमबाड़ी स्थित श्री काशी नट्टुकोट्टई नगर क्षेत्रम बाबा विश्वनाथ के पूजन का अनूठा स्थल है। सिगरा में निर्मित 10 मंजिली धर्मशाला में 135 कमरे बनाने पर 65 करोड़ खर्च हुए हैं। निर्माण पर धर्मशाला का निर्माण 910.5 वर्गमीटर में बनी धर्मशाला का शिलान्यास 17 अप्रैल 2024 को हुआ था। चेन्नई की कार्यदायी संस्था यूआरसी कंस्ट्रक्शन इसका निर्माण करा रही है। एक कमरे में तीन लोगों ठहर सकेंगे, भोजन मुफ्त श्री काशी नाटकोट धर्मशाला के सभी कमरे एसी हैं। हर कमरे में तीन श्रद्धालुओं के ठहर सकते हैं। श्रद्धालुओं के लिए सुईट की भी बुकिंग होगी। इसमें बेडरूम, लॉबी आदि सुविधाएं होंगी। परिसर में 174 कार पार्किंग की सुविधा है। श्रद्धालुओं को तीन वक्त का निशुल्क भोजन दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को सस्ते दर पर कमरे दिए जाएंगे, उद्घाटन के बाद किराया तय किया जाएगा।
https://ift.tt/9MEJmzS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply