DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

योगी सरकार ने दी बरेलीवासियों शुद्ध जल की सौगात:265 करोड़ की पेयजल क्रांति से 76 हजार से ज्यादा घरों में मिलेगा पीने का शुद्ध जल

बरेली के डीएम अविनाश सिंह ने जानकारी दी है कि शहर के 76465 घरों में अमृत 2 की जलधारा प्रवाहित करने के लिये प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। शहरी जल निगम ने इसकी टेंडर प्रक्रिया को धरातल पर उतारने की कवायद तेज कर दी है। जिससे जल्द से जल्द परियोजना को जमीन पर उतारा जा सके। अमृत 2.0 परियोजना के अंतर्गत शहर के 76,465 घरों तक नए कनेक्शन पहुंचाए जाएंगे। दो वर्षों में शहर के पेयजल वितरण व्यवस्था की पूरी तस्वीर बदल जायेगी। 40 से अधिक वार्डों में वर्षों से चली आ रही आंशिक जलापूर्ति की समस्या भी इस योजना से समाप्त होने जा रही है। जल निगम ने वर्ष 2022-23 में शहर के उन क्षेत्रों का सर्वे कराया था। जहां आज भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं है। अमृत 2.0 के तहत तैयार की गई 270 करोड़ रुपये की डीपीआर को व्यव-वित्त समिति ने संशोधित कर 265 करोड़ में कैबिनेट को भेजा था। इस परियोजना के तहत शहर का पेयजल संतृप्तीकरण 51 प्रतिशत से बढ़कर 92 प्रतिशत तक पहुँच जाएगा। अमृत 2.0 के फेस-1 में 19 नए ओवरहेड टैंक, 37 नलकूप, 302.36 किमी वितरण पाइपलाइन, 19.47 किमी राइजिंग मेन, 76465 नए गृह संयोजन, ग्राउंड वाटर रिचार्ज संरचनायें शामिल हैं। परियोजना पूरी होने पर 2011 की जनगणना वाले 80 वार्डों में से 34 पूर्णतः असंतृप्त और 21 आंशिक असंतृप्त वार्डों को पहली बार निर्बाध जलापूर्ति मिलेगी। योजना के अनुसार प्रति व्यक्ति निर्माण लागत 2980 आंकी गई है। नए कनेक्शन पर 130 रुपये मासिक टैरिफ प्रस्तावित है। वर्ष 2026-27 में यह शुल्क 135 रुपये, वर्ष 2040 में 170 रुपये और वर्ष 2055 में 210 रुपये तक किया जाएगा। यह व्यवस्था शहर में दीर्घकालिक जलापूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए जरूरी है। बरेली पुर्नगठन पेयजल योजनान्तर्गत बरेली के पेयजल से असंतृप्त वार्डो (वार्ड 38, 31, 7, 26, 70, 14, 71, 62, 33, 28, 34, 55, 47, 45, 59, 36, 80, 53, 20, 64, 15, 72, 52, 2, 60, 6, 11, 1, 41, 44, 74, 76, 58, एवं 24, आंशिक असंतृप्त वार्ड- 63, 76, 66, 56, 68, 61, 69, 39, 9, 27, 73, 42, 49, 46, 18, 19, 48, 79, 43, 16, 4, 5, एवं 21- कुल पूर्णतयः असंतृप्त वार्ड-34 एवं आंशिक असंतृप्त वार्ड-23) में से अवर जलाशय की भूमि की उपलब्धता के आधार पर वार्ड सं0- 38, 31, 7, 26, 70, 14, 33, 28, 34, 55, 47, 45, 59, 36, 53, 20, 64, 15, 2, 60, 1, 41, 74, 76, एवं 24, आंशिक असंतृप्त वार्ड 66, 68, 61, 69, 39, 9, 27, 73, 42, 49, 46, 18, 19, 48, 79, 43, 16, 4, 5, एवं 21 कुल पूर्णतयः असंतृप्त वार्ड-25 एवं आंशिक असंतृप्त वार्ड-21) सम्मिलित किये गये है। वर्ष 2025 में नगर निगम की अनुमानित जनसंख्या 11.44 लाख और घरों की संख्या 1.90 लाख मानी गई है। वर्तमान में केवल 93,194 घरों में ही कनेक्शन हैं, यानी लगभग आधी आबादी अभी भी पूर्ण जलापूर्ति से वंचित है। इसी कमी को दूर करने के लिए अमृत 2.0 के तहत 76,465 नए संयोजन स्वीकृत किए गए हैं। बरेली पुर्नगठन पेयजल योजनान्तर्गत पेयजल में 19 नग उच्च जलाशय क्षमता (1300, 2550, 2200, 2600, 2500, 2300, 2400, 1800, 1550, 2400, 1300, 1800, 1600, 2350, 2000, 700, 600, 500, एवं 1300 कि0ली0) एवं 19 नग नलकूप व 302.38 कि०मी० पेयजल पाइप लाइन (135 एलपीसीडी आपूर्ति हेतु) सम्मिलित की गई है। अमृत 2.0 कार्यक्रम हेतु जारी दिशानिर्देशों में पेयजल आपूर्ति के मानक 77.50 एलपीसीडी से 135 एलपीसीडी के अनुसार पेयजल आपूर्ति की जानी है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि अमृत 2.0 परियोजना बरेली के लिए ऐतिहासिक सौगात है। 76 हजार से अधिक घरों को पहली बार पाइपलाइन आधारित जलापूर्ति मिलेगी। निविदा प्रक्रिया इसी माह शुरू की जाएगी और जल निगम ने परियोजना को दो वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि शहर के असंतृप्त क्षेत्रों में जल्द ही जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कर कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे नागरिकों को वर्षों पुरानी पेयजल समस्या से मुक्ति मिल सके।


https://ift.tt/fhuwiDt

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *