समस्तीपुर शहर के काशीपुर मोहल्ला स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुए करीब 10 करोड़ के लूट मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है। जिला पुलिस की टीम ने राज्य एसटीएफ के सहयोग से वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुख्यात सोना लुटेरा धर्मनाथ सिंह उर्फ धर्मा को उसके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो लाख नगद के अलावा बैंक से लूट गया करीब 40 लाख का सोना बरामद किया है। बदमाश को अब जेल भेजा जा रहा है। इस लूट कांड में यह 13वीं गिरफ्तारी है। इससे पहले 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बैंक में दिनदहाड़े हुई थी लूट एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने गुरुवार शाम संवाददाता सम्मेलन के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि गत 7 मई को दिनदहाड़े बदमाशों ने काशीपुर स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र की शाखा पर धावा बोलकर लूटकांड को अंजाम दिया था। जिस मामले में जिला पुलिस के साथ ही राज्य एसटीएफ की टीम लगातार देश के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर रही थी। जांच के दौरान पाया गया था की लूट कांड में धर्मनाथ सिंह भी शामिल था। लूट का सोना अधिक भाग लेकर वह यहां से फरार हो गया था। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह घर पर आया हुआ है। पुलिस ने उसके घर छापेमारी की, तो उसके घर से दो लाख नगद के अलावा 374.574 ग्राम सोना बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए होगी। एसपी ने बताया कि इस अपराधी ने लूट का सोना बेचकर रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में जमीन खरीद कर मकान का निर्माण कर रहा था। इस मकान को भी जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। अब तक 13 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी, करीब साढ़े तीन करोड़ का सोना हो चुका है बरामद अब तक कुल 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसके साथ ही इस मामले में 3 किलो 420 ग्राम 186 मिलीग्राम सोने की बरामद की हुई है। जिसका कीमत करीब 3.50 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी और भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी संभव है। 7 मई को हुई थी लूट की घटना बता दें कि पिछले 7 मई को दिनदहाड़े आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में धावा बोलकर करीब 15 लाख रुपए नगद के अलावा 10 करोड़ से अधिक का सोना लूट लिया था। इस मामले में पूर्व में लूट के मास्टरमाइंड रमेश झा के साथ ही दीपक कुमार उर्फ दीपक मुंशी समेत कर्मवीर उर्फ धर्मवीर समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बैंक से अधिकतर गोल्ड लोन के रूप में जमा किए गए सोने की लूट हुई थी।
https://ift.tt/UjsFnKW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply