जमुई जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई संदीप सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रबंधकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक 13 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय जमुई में होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से बुलाई गई थी। एनपीए मामलों की पहचान कर भेजे जाएंगे नोटिस बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने अध्यक्ष की सहायता करते हुए बताया कि बैंकों को उन सभी लोन मामलों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है, जिन्हें एनपीए घोषित किया जा चुका है। ऐसे सभी मामलों में संबंधित ऋण धारकों को अग्रिम रूप से नोटिस भेजकर लोक अदालत में उपस्थित होने का आग्रह किया जाएगा। लोक अदालत का व्यापक प्रचार जरूरी बैठक में सभी बैंक मैनेजरों से कहा गया कि आगामी लोक अदालत की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जाए। इसके लिए ब्रांच स्तर पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार चलाने के निर्देश दिए गए। लोन मामलों के निपटारे में लचीलापन बरतें बैंक जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप सिंह ने कहा कि लोक अदालतें जनहित की भावना से प्रेरित होकर लगाई जाती हैं। इसलिए बैंक मैनेजर लोन मामलों के निष्पादन में मानवीय पहलुओं को प्राथमिकता दें और ज्यादा से ज्यादा लचीलापन दिखाएं, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। बैंक मैनेजरों ने दिया आश्वासन बैठक में मौजूद सभी बैंक प्रबंधकों ने आश्वासन दिया कि वे लोन मामलों के निष्पादन में जनता के हितों का पूरा ख्याल रखेंगे तथा कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
https://ift.tt/hCUk0K6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply