उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने विश्व दिव्यांगजन दिवस-2025 के अवसर पर लखनऊ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। ये कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए, जिनमें दिव्यांग कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इन कार्यक्रमों में प्रदेश के विभिन्न जिलों, संस्थानों, विशेष विद्यालयों और दिव्यांगजन संगठनों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सभी प्रस्तुतियां पूरी तरह से दिव्यांग कलाकारों द्वारा दी गईं।कुल 33 सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं। इनमें समूहगीत, समूह नृत्य, योग प्रदर्शन, नाटक, देशभक्ति गीत, लोकनृत्य और प्रेरक सांस्कृतिक थीम पर आधारित मंचन शामिल थे। कलाकारों ने प्रस्तुतियों से दर्शकों को प्रभावित किया इन प्रस्तुतियों का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों की प्रतिभा, रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक रुचि को बढ़ावा देना था। साथ ही, समाज में समावेशिता और संवेदनशीलता को मजबूत करना भी इसका लक्ष्य रहा।प्रयागराज और लखनऊ के विशेष विद्यालयों सहित कई संस्थानों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को प्रभावित किया। “मेरे मन में है राम”, “जय हो भारत”, “ओ रे मञ्जुला”, देशभक्ति नृत्य और योग प्रदर्शन जैसी प्रस्तुतियों को विशेष सराहना मिली। दिव्यांगजनों का आत्मबल बढ़ाना महत्वपूर्ण हैं लखनऊ के जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शशांक सिंह ने दिव्यांग कलाकारों की प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन दिव्यांगजनों के आत्मबल को बढ़ाने और सामाजिक सहभागिता व समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।विभाग ने आगामी वर्षों में इस आयोजन को और बड़े पैमाने पर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक दिव्यांग कलाकारों को एक प्रमुख मंच प्रदान करना है।
https://ift.tt/SPZDuJY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply