बेतिया के सहोदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रौन दोन कैनाल के समीप गुरुवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार में जा रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान पकड़ी बिसौली के शशिभूषण शर्मा के रूप में थानाध्यक्ष रितुराज के अनुसार, मृतक की पहचान गौनाहा थाना क्षेत्र के पकड़ी बिसौली गांव निवासी मुरली शर्मा के 32 साल के बेटे शशिभूषण शर्मा के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क पर कम रोशनी और तेज गति के कारण बाइक अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई, जिसके बाद यह हादसा हुआ। टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक शशिभूषण की सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने शव कब्जे में लिया, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा सूचना मिलते ही सहोदरा थानाध्यक्ष ऋतुराज जयसवाल ने पुलिस बल को मौके पर भेजा। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, पंचनामा तैयार किया और शव को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। क्षतिग्रस्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। गांव में शोक की लहर, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हादसे की खबर लगते ही पकड़ी बिसौली गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि शशिभूषण मिलनसार स्वभाव का था और परिवार में कमाने वालों में से एक था। अचानक हुई इस मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा की मांग की ग्रामीणों के अनुसार पड़रौन दोन कैनाल के पास सड़क का हिस्सा संकरा है और अंधेरा रहने के कारण ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से स्ट्रीट लाइट लगाने, सड़क की चौड़ाई बढ़ाने व सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है।
https://ift.tt/b0rq9z2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply