आगरा कॉलेज ने एल.एल.बी. प्रवेश सत्र 2025–26 के लिए द्वितीय कट-ऑफ सूची जारी कर दी है। यह सूची उन रिक्त सीटों के आधार पर तैयार की गई है, जो प्रथम मेरिट सूची में भर नहीं पाईं। चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार की गई है। आगरा कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर सी. के. गौतम ने बताया कि यह सूची प्रथम मेरिट सूची में खाली रहने वाली सीटों के आधार पर तैयार की गई है। निर्धारित कट-ऑफ अंक इस प्रकार हैं: सामान्य वर्ग-150.40, ओबीसी-144.88, एससी-141.96, एसटी-93.31, एससी/एसटी दिव्यांग-112.10 और ईडब्ल्यूएस-132.33। प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर रीता निगम ने बताया कि द्वितीय कट-ऑफ सूची में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया 08, 09 और 10 दिसंबर को विधि संकाय, आगरा कॉलेज में आयोजित होगी। प्रवेश समिति के सदस्य इन तीनों दिनों में उपस्थित रहेंगे। मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव कौशिक ने बताया कि मेरिट सूची विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार तैयार की गई है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया कि वे सभी आवश्यक मूल दस्तावेज—हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक की अंकतालिका, जाति एवं निवास प्रमाणपत्र, ऑनलाइन फॉर्म की प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो और ₹425/- की रसीद—सहित समय पर काउंसलिंग में उपस्थित हों। प्राचार्य ने यह भी स्पष्ट किया कि काउंसलिंग या प्रोविजनल एडमिशन के बाद 5 कार्य दिवस में शुल्क जमा न करने पर प्रवेश स्वतः निरस्त हो जाएगा। इसके अलावा, निर्धारित तिथियों पर अनुपस्थित रहने की स्थिति में किसी भी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
https://ift.tt/CAzMSng
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply