बलरामपुर में एमएलके पीजी कॉलेज में संचालित एनसीसी इकाई द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे पी पाण्डेय के निर्देशन में 08 नवंबर को आयोजित की गई थी। विजेताओं को 03 दिसंबर को परेड के दौरान सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट (डॉ) देवेंद्र कुमार चौहान और बटालियन सूबेदार मेजर बिनय घोष ने विजेताओं को मेडल प्रदान किए। स्केच वर्ग में इश्तिखार अली ने प्रथम, शिवपाल विश्वकर्मा ने द्वितीय और शिवनाथ गुप्त ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंग भरो वर्ग में दिव्यांशी वर्मा प्रथम, सूरज चौधरी द्वितीय और वैभव त्रिपाठी तृतीय रहे। लेफ्टिनेंट डॉ. चौहान ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम भारत की राष्ट्रीय स्मृति का एक गौरवशाली उत्सव है। इसका उद्देश्य वंदे मातरम की भावना और भारत के इतिहास में इसकी अद्वितीय भूमिका का सम्मान करना है। उन्होंने जोर दिया कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की सामूहिक चेतना का प्रतीक है। सूबेदार मेजर बिनय घोष ने सभी विजयी कैडेटों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान यह गीत स्वतंत्रता सेनानियों का प्रेरणास्रोत और उद्घोष बन गया था। इस अवसर पर बीएचएम रजनीश, सीएचएम घन बहादुर, अंडर ऑफिसर मुकेश कुमार, अंडर ऑफिसर अनूप सिंह और अंडर ऑफिसर श्रीओम कसौधन सहित अन्य अधिकारी व कैडेट्स मौजूद रहे।
https://ift.tt/r4wjsMW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply