आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ने गुरुवार को अवैध निर्माणों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। अवैध रूप से डवलप हो रही कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। वहीं, बिना स्वीकृत मानचित्र के बनी दो बिल्डिंगों को सील कर दिया। ADA की इन कार्रवाइयों से अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मच गया। बृज विहार रेजिडेंसी नाम से बन रही थी कॉलोनी
पहली कार्रवाई ताजगंज वार्ड में की गई। ग्वालियर रोड स्थित मौजा ककुआ में रिंकू शर्मा, सचिन और गोपाल सोलंकी द्वारा बृज विहार रेजिडेंसी नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। लगभग 13 हजार वर्गमीटर में यह कॉलोनी बिना किसी अनुमति के लिए विकसित की जा रही थी। प्लॉटों की बाउंड्री कर ली थी
ADA के अधिकारियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। पता चला कि यहां अवैध रूप से कॉलोनी में सड़क बना ली गई थी। प्लॉटों की बाउंड्री भी कर ली गई। पूछताछ की तो पता चला कि इसके लिए निर्माणकर्ताओं ने कोई मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया है। इस पर ADA की टीम ने गुरुवार को इसे बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया।
उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27 के अंतर्गत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। वहीं, देवरी रोड स्थित नई आबादी में अमित कुमार द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के अनाधिकृत रूप से किए जा रहे निर्माण को सील किया गया। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा 28क (1) के तहत की गई।
वहीं, ADA ने विवेक, ऊषा कटारा, प्रशांत कटारा और बनवारी कटारा द्वारा रोहता नगर पर स्थित किरन इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास, मौजा जखोदा में बिना मानचित्र स्वीकृति के अनाधिकृत रूप से किए जा रहे निर्माणों को सील कर दिया।
https://ift.tt/P7GB0Fd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply