फर्रुखाबाद के प्राचीन शिव मंदिर पुठरी और गुरुग्राम देवी मंदिर का पर्यटन विकास किया जाएगा। पर्यटन विभाग इन दोनों मंदिरों में कुल 1.89 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य कराएगा। इससे इन स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर पहचान मिलेगी और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। शहर में स्थित महाभारतकालीन गुरुग्राम देवी मंदिर भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ अन्य जिलों से भी भक्त दर्शन के लिए आते हैं। मान्यता है कि इस मंदिर में गुरु द्रोणाचार्य ने देवी मां की प्रतिमा स्थापित की थी। नवरात्र के दौरान यहां भव्य मेला लगता है। जिलाधिकारी के प्रस्ताव पर शासन ने इस मंदिर के पर्यटन विकास को स्वीकृति दी है। गुरुग्राम देवी मंदिर में 97.93 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे। पर्यटन विभाग के अनुसार, इसमें लगभग 70 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का एक बहुउद्देशीय हॉल बनाया जाएगा, जिससे भक्तों को विश्राम और आयोजनों के लिए पर्याप्त स्थान मिल सकेगा। इसके अतिरिक्त, मंदिर परिसर में शौचालय ब्लॉक, पेवर ब्रिक पाथवे और साइनेज लगाकर सुंदरीकरण किया जाएगा। प्रकाश व्यवस्था के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा। वहीं, नवाबगंज क्षेत्र के गांव पुठरी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर भी आस्था का केंद्र है। सावन के महीने में यहां कई जनपदों से शिव भक्त कांवड़ चढ़ाने आते हैं और मेला लगता है। इस मंदिर के पर्यटन विकास को भी शासन से मंजूरी मिल गई है। शिव मंदिर पुठरी में 91.71 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य और सुंदरीकरण किया जाएगा। जिसके लिए 46 लाख रुपए आवंटित किए जा चुके हैं। यहां भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 70 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का एक बहुउद्देशीय हॉल निर्मित होगा और अन्य सुंदरीकरण कार्य किए जाएंगे। पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स ने बताया कि उन्हें शासन से निर्माण कार्य की मंजूरी और धन आवंटन संबंधी पत्र प्राप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया के माध्यम से कार्यदायी संस्था का चयन कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
https://ift.tt/NfswSxK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply