मथुरा की हाईवे थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए आभूषण, अवैध असलहे और एक अपाचे बाइक बरामद की है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर गुलमोहर सिटी के सामने गोवर्धन रोड पर की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुष्पेंद्र (40) निवासी मनोहरगढ़ी थाना औरंगाबाद, जनपद बुलंदशहर, और मामचंद (36) निवासी बराल थाना गुलावटी, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से विभिन्न जनपदों में चोरी और अवैध हथियार रखने के मामलों में वांछित थे। पुलिस ने इनके कब्जे से दो सफेद धातु के हार, दो सफेद धातु की ईयर रिंग, एक पीली धातु की चेन, एक पीली धातु का पेंडल, दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद की है। बरामदगी के आधार पर हाईवे थाना में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, दोनों अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास है। पुष्पेंद्र पर बुलंदशहर, ग्रेटर नोएडा और मथुरा में हत्या, चोरी, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं। वहीं मामचंद पर भी चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस टीम की यह सफलता क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोहों पर बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। हाईवे थाना पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
https://ift.tt/xidtOFg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply