आगरा में खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग ने बालूगंज पुलिस चौकी के पास एक बस में रखा खराब और अस्वस्थ मावा जब्त कर नष्ट कर दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई जांच में पता चला कि 280 किलो खोया ईदगाह बस स्टैंड से दिल्ली जाने वाली बस में रखा गया था। मौके पर भंडारित खोया गंदा और मच्छर-मक्खियों से भरा मिला, जिसे खाने लायक नहीं पाया गया। जिलाधिकारी आगरा के आदेश पर 04 दिसंबर 2025 को सुबह 11:45 बजे टीम ने बालूगंज पुलिस चौकी पर यूपी परिवहन की बस (नं. UP78JT3634) का निरीक्षण किया। जांच में बस में चार बोरियों में कुल 280 किलो खोया पाया गया, जिसकी कीमत लगभग 56,000 रुपये बताई गई। बस परिचालक अखिलेश ने बताया कि खोया एक व्यक्ति ने बस में लादकर पलवल तक भेजने के लिए कहा था लेकिन वह मौके पर नहीं आया। किसी भी दावेदार के न आने पर खोये को जब्त कर मौके पर मुनादी कराई गई। भौतिक जांच में खोया दुर्गन्ध वाला, गंदा और अस्वस्थ पाया गया, जिस पर मच्छर और मख्खियाँ मंडरा रही थीं। FSW वैन में जांच करने पर खोया खाने योग्य नहीं पाया गया। इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने 280 किलो खोया नियम के अनुसार नष्ट कर दिया। विभाग ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
https://ift.tt/fxauYMF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply