DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दलित युवक को 4 सेकेंड में 10 चप्पल मारी, VIDEO:झांसी में तमंचा से दिखाकर बोला- कपड़े उतारकर नंगा हो, दोस्त के पैर छुवाएं

झांसी में दलित युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। 5 बदमाश उसे एक कमरे पर ले गए। वहां पर धमकाते हुए महज 4 सेकेंड में 10 चप्पल मारी। थप्पड़, लात, घूसे और डंडे बरसाए। फिर तमंचा दिखाकर बोला- कपड़े उतारकर नंगा हो जाओ। इस दौरान पीड़ित युवक कभी हाथ जोड़कर तो कभी कान पकड़कर माफी मांगकर छोड़ने की गुहार लगाता रहा। लेकिन बदमाश नहीं माने। जबरन दोस्त के पैर छुवाएं और खुद ही वीडियो सूट कराया। घटना 22 नवंबर का है। अब वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने केस दर्ज करके 3 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए स्कूटी पर बैठाकर ले गए आरोपी प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बल्लमपुर गांव निवासी हर्ष वाल्मीकि पुत्र सुनील बाल्मीकि ने पुलिस को बताया- मैं प्राइवेट काम करता हूं। 22 नवंबर को राजगढ़ में गोस्वामी रेस्टोरेंट के पास खड़ा था। तभी निशांत सक्सेना, सुकृत और कनिष्क आए और सिगरेट पीने के बहाने उसे ले गए। चारों एक ही स्कूटी पर बैठकर सिगरेट पीने निकल गए। मगर दुकान की बजाय तीनों आरोपी उसे निशांत सक्सेना के घर पर ले गए। वहां भानू पाल व रविंद्र पहले से मौजूद थे। कमरे में निशांत ने रविंद्र से मोबाइल पर वीडियो सूट कराया। फिर वो जाति सूचक गालियां देते हुए हर्ष को धमकाने लगा। कभी थप्पड़ मारे तो कभी लात-घूसे और डंडे बरसाए। इस दौरान दोस्त की चप्पल 4 सेकेंड में 10 बार सिर में मारी। तमंचा भी दिखाया। इससे पीड़ित हर्ष भयभीत है। 4:58 मिनट के वीडियो में धमकाता रहा निशांत आरोपी निशांत – तूने क्या कहा था, याद है। पीड़ित हर्ष- मैं भी तो तुम्हारा खास आदमी हूं। आरोपी- क्या कह रहा था। पीड़ित- भाई तुम दोगले हो गए, ऐसा बोला था। आरोपी का पैर पकड़कर खड़ा होकर बोलता है- भाई मैं गलती मना रहा हूं। आरोपी- धक्का देकर हर्ष को कुर्सी पर बैठा देता है। कहता है- तुझे चौकी जाना हो तो…। पीड़ित- हाथ जोड़कर मुझे कहीं नहीं जाना है। प्लीज भाई अभी छोड़ दो। आरोपी- गाली देते हुए गाल पर जोरदार थप्पड़ मारता है। पता हैं मैं कौन हूं। राजगढ़ का राजा हूं। पीड़ित- हाथ से कान पकड़कर बोला- भाई आज जाने दो। आरोपी- गाली देते हुए खड़ा हो जाता है और एक के बाद एक कई थप्पड़ मारता है। पीड़ित- हाथ जोड़कर मैंने किसी को फोन नहीं लगाया था। आरोपी- चप्पल उठाकर महज 4 सेकेंड में 10 बार मारता है। फिर कहता है कि कपड़े उतारकर नंगा हो जाओ। फिर एक युवक से तमंचा ले लेता है। पीड़ित- पिस्तौल देखकर घबराते हुए- भैया तुम्हे जान की कसम, छोड़ दो। आरोपी- धक्का दे रहा है..कहते हुए सीने में लात मारकर हर्ष को बिस्तर पर गिरा देता है। पिस्तौल पेंट में पीछे खौंस लेता है। फिर डंडे से मारता है। फिर एक युवक के पैर सिर रखवाकर छूने को कहता। पीड़ित- सिर रखकर पैर छू लेता है। राजा भैया बुंदेला से गलती मांगता है। कहता है कि मैं अपनी बेटू की कसम खा रहा हूं, आज के बाद गलती नहीं करुंगा। झगड़े की वजह स्पष्ट नहीं सीओ सदर रामवीर सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित की तहरीर पर एससीएसटी एक्ट समेत बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। आज सृकृत, आनंद नायक और कनिष्क अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। अभी पीड़ित और आरोपी झगड़े की वजह स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। कभी रुपयों के लेनदेन का विवाद तो कभी पुराना झगड़ा बता रहे हैं। अभी मुख्य आरोपी निशांत सक्सेना फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।


https://ift.tt/jKk7dbQ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *