DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

औरैया DM ने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति जांची:BLO को पत्रावलियां व्यवस्थित करने, मैपिंग बढ़ाने के निर्देश दिए

औरैया: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न स्थलों का दौरा कर बीएलओ और सुपरवाइजरों को आवश्यक निर्देश दिए। डॉ. त्रिपाठी ने विकास खंड अछल्दा, विकास खंड अजीतमल, तहसील सभागार अजीतमल, डायट सभागार अजीतमल, बीआरसी औरैया और तहसील सभागार औरैया जैसे निर्धारित स्थलों पर पहुंचकर किए गए कार्य की हकीकत जानी। उन्होंने बीएलओ और सुपरवाइजरों से कहा कि अब तक किए गए कार्य की पत्रावलियों में प्रपत्रों को क्रमवार व्यवस्थित करें, ताकि किसी भी प्रपत्र को खोजने में अनावश्यक विलंब न हो। जिलाधिकारी ने जोर दिया कि मैपिंग आदि का जो भी कार्य शेष है, उसे घर-घर जाकर जानकारी प्राप्त कर पूरा किया जाए। इससे आगामी प्रक्रिया को सहजता से और सही ढंग से पूर्ण करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि आगामी प्रक्रिया में अर्हता पूर्ण करने वालों को मतदाता बनाने, डुप्लीकेट/मृतक मतदाताओं को हटाने के साथ-साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर मतदाता स्थानांतरित किए जाने के संबंध में फॉर्म संख्या 06, 07 और 08 का वितरण करना होगा। कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए, उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी दिवस में संबंधित बूथ पर पहुंचकर नए मतदाता जोड़ने, फॉर्म प्राप्त करने, मृतक मतदाताओं को हटाए जाने और स्थानांतरित मतदाताओं से संबंधित कार्यवाही का निर्धारित प्रपत्र पर अंकन करें। साथ ही, बूथ पर उपस्थित राजनीतिक दलों के बीएलए से कार्यवाही पर चर्चा करें, प्रपत्र उपलब्ध कराएं और फॉर्म उपलब्ध कराने की प्राप्ति आदि से संबंधित मोबाइल द्वारा वीडियो भी तैयार करें। इन वीडियो को साक्ष्य के रूप में संबंधित कार्य स्थल (फैसिलिटेशन सेंटर) पर पहुंचकर कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से अपलोड भी कराया जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर निष्पक्षता और कार्य की पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सदर अजय आनंद वर्मा, प्रभारी तहसीलदार सदर प्रकाश चौधरी, नायब तहसीलदार अछल्दा अशोक कुमार, सीओ चकबंदी अधिकारी सूर्यनाथ यादव, खंड विकास अधिकारी अजीतमल अतुल यादव, सुपरवाइजर सहित संबंधित बीएलओ आदि उपस्थित रहे।


https://ift.tt/IjSinXG

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *