DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल ने मुंबई को हराया:लखनऊ में संजू ने 28 बाल पर 46 रन बनाए, 8 चौका और 1 छक्का जड़ा

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ग्रुप के मुकाबले में केरल ने उलटफेर करते हुए मुंबई की टीम को 15 रनों से हरा दिया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने 20 ओवर में 178 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए। सधी शुरुआत के बाद 42 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट रोहन एस के रूप में गिरा। शम्स मुलानी ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें बोल्ड किया। रोहन ने 5 बाल पर सिर्फ दो रन बना सके। टीम के 56 रन के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने कप्तान संजू सैमसन को सरफराज खान के हाथों कैच आउट कराया। संजू ने 28 बाल पर 46 रन बनाए। पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। 65 रनों की सबसे बड़ी पार्टनरशिप मोहम्मद अजहरुद्दीन और विष्णु विनोद के बीच में मैच के दौरान सबसे बड़ी 65 रनों की पार्टनरशिप तीसरे और चौथे विकेट के लिए हुई। माेहम्मद ने 32 रन 25 बाल पर बनाए। विष्णु ने 32 रन 26 बाल पर बनाए। टीम का तीसरा विकेट 121 रन के स्कोर पर गिरा। सैराज बी पाटिल ने माेहम्मद को आयुष म्हात्रे को कैच आउट कराया। 124 रन के स्कोर पर टीम का चौथा विकेट गिरा। सलमान निजर 2 बाल पर 1 रन बनाकर आउट हो गए। 133/5 विकेट केरल का गिरा। अब्दुल बैजथ 5 बाल पर 8 रन बनाकर आउट हुए। यह शिवम दुबे की गेंद पर शम्स मुलानी के हाथों के कैच आउट हुए। टीम ने 20 ओवर में 178/5 के नुकसान पर बनाए। मुंबई की तरफ से शॉर्दुल, अर्थव, शम्स मुलानी, सैराज बी पाटिल और शिवम दुबे को एक-एक विकेट मिला। सूर्य कुमार यादव और शिवम दुबे नहीं जीता पाए मैच मुंबई की शुरुआत खराब रही। 4 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट आयुष के रूप में गिर गया। इन्हें सफरुद्दीन एनएम ने आउट किया। 84 रन के स्कोर पर 18 बाल पर 32 रन बनाकर खेल रहे अजिंक्य रहाणे विग्नेश पिथुर ने कैच आउट कराया। 99 रन के स्कोर पर टीम का तीसरा विकेट गिरा। सरफराज 40 बाल पर 52 रन बनाकर आउट हुए। 127 रन के स्कोर पर टीम का चौथा विकेट गिरा। विग्नेश पिथुर ने 7 बाल पर 11 रन बनाकर खेल रहे शिवम दुबे को कैच आउट कराया। 149/6 विकेट टीम का गिरा। कप्तान सूर्य कुमार 32 बाल पर 25 रन बनाकर आसिफ केएम की गेंद पर आउट हुए। पूरी टीम 19.4 ओवर में 163 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। केरल की तरफ से आसिफ केएम ने 5 विकेट लिए। वही, केरल ने मुंबई के खिलाफ 15 रनों से जीत दर्ज की। आंध्र ने छत्तीसगढ़ को हराया इकाना में खेले गए दूसरे मैच में आंध्र प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 8 विकेट से हरा दिया। छत्तीसगढ़ ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 158/6 बनाए थे। जवाब ने आंध्र प्रदेश ने 159/2 18.5 ओवर में बनाकर मैच में जीत दर्ज की। दूसरे मैच में असम ने विदर्भ को 58 रनों से हरा दिया। असम ने पहले बैटिंग करते हुए 175/7 के नुकसान पर बनाए, जवाब में विदर्भ की पूरी टीम 117 रनों पर 17.5 ओवर में आलआउट हो गई।


https://ift.tt/476JQc1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *