थाना क्षेत्र के मुड़ेना राम दत्ता गांव में शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय राकेश निषाद पुत्र स्व. बच्ची लाल के रूप में हुई है। राकेश कानपुर में कपड़े सिलने का काम करता था। लगभग 12 साल पहले उसकी शादी जालौन जिले के बिठौली थाना क्षेत्र के मंचल की मड़ैया निवासी पिंकी देवी से हुई थी। परिजनों के अनुसार, राकेश और पिंकी के बीच शराब पीने को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। छह महीने पहले ऐसे ही एक विवाद के बाद पिंकी अपने माता-पिता के घर चली गई थी। राकेश करीब पंद्रह दिन पहले कानपुर से अपने घर आया था और 27 नवंबर को पिंकी को समझा-बुझाकर वापस ले आया था। हालांकि, मंगलवार को राकेश फिर शराब पीकर घर आया, जिसके बाद पति-पत्नी के बीच दोबारा झगड़ा शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि राकेश ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद उसने घर का दरवाजा बंद कर लिया और कमरे में जाकर छत के कुंडे में गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर आसपास के लोगों ने किसी तरह दरवाजा खोला। अंदर जाकर देखने पर राकेश का शव फंदे से लटका मिला, जिससे चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक राकेश के चार बच्चे हैं, जिनमें मुस्कान (12 वर्ष), निशा (8 वर्ष), नैना (5 वर्ष) और एक वर्षीय बेटा निशांत शामिल हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने बताया कि पति-पत्नी के बीच शराब को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
https://ift.tt/OADoqIt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply