देवरिया जिले के लार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में जल्द ही एक अत्याधुनिक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने इसके लिए अपने विवेकाधीन कोष से धनराशि स्वीकृत कर दी है, जिससे लार क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण लार और आसपास के मरीजों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही स्थानीय नागरिक लगातार यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग कर रहे थे। सीएचसी में प्रतिदिन 300 से 400 मरीजों की ओपीडी संख्या को देखते हुए ऑक्सीजन की आवश्यकता हमेशा बनी रहती है। यह प्लांट वेल कंपनी का होगा, जिसकी अनुमानित लागत 20 लाख रुपये से अधिक है। इसकी क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) होगी, जो किसी मध्यम या बड़े अस्पताल में 50 से अधिक बिस्तरों तक नियमित रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में सक्षम है। इस परियोजना के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। देवरिया से पहुंचे अधिशासी अभियंता (XEN) और अवर अभियंता (JE) ने सीएचसी परिसर का विस्तृत सर्वेक्षण किया। टीम ने अस्पताल का निरीक्षण कर प्लांट की स्थापना के लिए उपयुक्त स्थान का चयन किया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. बी.बी. सिंह ने बताया कि सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो चुका है। अब निविदा प्रक्रिया शुरू होने के बाद जल्द ही प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्लांट लगने से लार क्षेत्र में गंभीर मरीजों के इलाज में काफी सुविधा मिलेगी और उन्हें देवरिया या गोरखपुर रेफर करने की आवश्यकता कम होगी। स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने राज्य मंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना लार क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती मिलेगी।
https://ift.tt/ON6z3jK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply