बरेली में किसान एकता संघ ने विद्युत विभाग द्वारा किसानों के घरों पर प्रीपेड मीटर लगाए जाने का विरोध किया। गुरुवार को संगठन ने मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय नेता डॉ. रवि नागर ने इसे किसानों पर जबरन थोपा गया शोषणकारी कदम बताया। डॉ. नागर ने कहा कि किसानों की आय का मुख्य स्रोत कृषि है, जिसमें आमदनी छह महीने बाद होती है। इस कारण किसान नियमित रूप से प्रीपेड मीटर रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। उन्होंने गन्ना किसानों के वर्षों से अटके भुगतान का भी जिक्र किया और कहा कि प्रीपेड मीटर से किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। डॉ. नागर ने चेतावनी दी कि जब तक किसानों की फसलों का भुगतान प्रीपेड प्रणाली पर नहीं किया जाता, तब तक उनके घरों पर प्रीपेड मीटर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि जबरदस्ती की गई तो किसान एकता संघ बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रकाश गंगवार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शेर अली जाफरी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष बहुरन लाल गुर्जर, मंडल महासचिव डॉ. अंशु भारती, राजेंद्र खलीफा, महेंद्र पाल लोधी और जिला मीडिया प्रभारी संजय पाठक सहित कई किसान शामिल थे।
https://ift.tt/P0lLQ1r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply