लखनऊ में आयोजित एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। इसका वीडियो 4 दिसंबर को सामने आया है। वीडियो गुडंबा थाना क्षेत्र के स्कॉर्पियो क्लब एंड रिसॉर्ट का बताया जा रहा है। पुलिस फायरिंग करने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है। रिवाल्वर से की फायरिंग 3 दिसंबर को सामने आया वीडियो 7 सेकेंड का है। उसमें बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरूष डांस करते दिख रही हैं। वहीं बीच में खड़े पुरूषों के एक ग्रुप में काला कोट-पैंट पहने युवक ने रिवाल्वर निकाली। उसे बगल में खड़े युवक को दे दिया। उस युवक ने उससे हर्ष फायरिंग की। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो जाता। हालांकि, शादी समारोह में शामिल लोगों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। सभी अपने-आप में मस्त दिखे। पुलिस ने शुरू की जांच वीडियो सामने आने पर पुलिस ने जांच शुरू की। पता चला कि वीडियो गुडंबा थाना क्षेत्र के स्कॉर्पियो क्लब एंड रिसॉर्ट में आयोजित रिसेप्शन का है। पुलिस ने रिसॉर्ट के सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं। रिसॉर्ट संचालक को वीडियो दिखाकर अन्य जानकारी ली है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों के बारे में जानकारी होने की संभावना है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंसी रिवाल्वर होने पर रद्द होगा लाइसेंस शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग करना पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत अपराध माना जाता है। पुलिस लाइसेंस धारक का हथियार जब्त कर लाइसेंस रद्द कर देती है। उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करती है। यदि किसी की मौत हो जाती है, तो गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज करती है।
https://ift.tt/OxXYLeU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply