दैनिक भास्कर न्यूज एप के द्वारा संचालित किए जा रहे वस्त्रदान अभियान में गर्म कपड़ों को एकत्र व वितरित करने का काम शुरु हो गया। इस सर्दी किसी को गर्म कपड़े न होने से ठंड का एहसास न हो इसके लिए दैनिक भास्कर के अभियान में 200 से ज्यादा स्कूल व सोसाएटी जुड़े हैं। इन दोनों स्थानों पर कपड़ों को बॉक्स में डालने के बाद टीम द्वारा उनको एकत्रित किया जा रहा है। कपड़ों को व्यवस्थित करने के बाद शहर में अलग अलग स्थानों पर उनके वितरण का काम शुरु हो गया है। अभी तक हजारों की संख्या में जरुरतमंदों के लिए गर्म कपड़ों का कलेक्शन हो चुका है। सोसाएटी व स्कूलों में बाक्स रखें हैं, जिनमें गर्म कपड़ों का वस्त्रदान किया जा रहा है। इनका वितरण जल्द ही किया जाएगा। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल नारामऊ में प्रिंसिपल मनीषा मोइच, शीतल खुल्लर, सुधांशु, अपर्णा टंडन, कृपा सहोटा व अनामिका पाल आदि रहे। सभी ने अभियान में सहयोग का सहयोग दिया। हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में स्टाफ ने वस्त्रदान में संपूर्ण सहयोग की बात कहीं। यहां प्रिंसिपल राधा आर चौरसिया, आकांक्षा मिश्रा, पूजा सिंह, अक्षय विश्वकर्मा व अंकित यादव रहे। सीएचएस गुरुकुलम में प्रिंसिपल ज्योति विज, सपना चौहान, अंशिका मिश्रा, स्वाति चक्रवर्ती, छवि शुक्ला आदि रहीं। इन्होंने वस्त्रदान अभियान में योगदान दिया। सीएचएस एजुकेशन सेंटर में प्रिंसिपल गीता यादव, दीक्षा भारती, सुशील प्रजापति, गौरव शुक्ला, रवि मेहंदी दत्ता, अमित कुशल और विवेक जेटवानी आदि रहे। आक्सफोर्ड मॉडल स्कूल में स्कूल स्टाफ ने जरुरतमंदों के लिए वस्त्रदान किया। इस मौके पर प्रिंसिपल रीता जया सिंह, बिश्वजीत बनर्जी, डॉली शर्मा, वैभव मिश्रा, सायमा यसीर, शिल्पी मिश्रा आदि रहे। अमन एंक्लेव शास्त्री नगर में वस्त्रदान अभियान में अध्यक्ष रीता चौहान, नेहा राजपूत, अंशुल अग्रवाल और नीरज गुप्ता आदि रहे।
https://ift.tt/7xteVXZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply