सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र में लक्खी गेट के पास हुई चाकूबाजी की घटना में पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं। एक पीड़ित परिवार ने गुरुवार को एसएसपी आशीष तिवारी को शिकायती पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच और अपने बेटे की तत्काल रिहाई की मांग की है। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने वास्तविक आरोपियों को बचाया और घायल, निर्दोष युवक को ही जेल भेज दिया। घायल युवक सलमान के पिता मोहम्मद अली, निवासी ऊंची मस्जिद, मोहल्ला ढोली खाल, थाना कुतुबशेर ने बताया कि 1 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इस्लामिया इंटर कॉलेज स्थित पुलिस चौकी के पास कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान, जुनैद और उसके साथियों ने उनके बेटे सलमान पर जानलेवा हमला किया और उसकी पीठ में चाकू मार दिया। जान बचाने के लिए पुलिस चौकी में घुसा गंभीर रूप से घायल सलमान जान बचाने के लिए पुलिस चौकी में घुसा, जहां उपस्थित पुलिसकर्मियों ने उसे सुरक्षित किया। पीड़ित परिवार के अनुसार, घटना में एक आरोपी जुनैद भी घायल हुआ था, जबकि अजहर उर्फ घोड़ी और साहिल उर्फ अंडा को बाद में आरोपी बनाया गया। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गलत दिशा देते हुए साजिश के तहत घायल सलमान को ही आरोपी बनाकर जेल भेज दिया और उसके पास से अवैध चाकू की झूठी बरामदगी दिखा दी। मोहम्मद अली का कहना है कि घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि सलमान खुद को निर्दोष बताते हुए चिल्ला रहा था और हमलावर उसे चाकू मार रहे थे। सलमान की मां जीनत परवीन ने बताया कि उनका बेटा एक होटल पर बैठा था, तभी कुछ युवकों ने अचानक हमला कर दिया। जान बचाने के लिए वह पुलिस चौकी में घुसा, लेकिन वहां भी कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की गई। परिवार का यह भी आरोप है कि उनकी तहरीर दर्ज नहीं की गई और मेडिकल के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना के वीडियो भी सामने आए हैं। पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से निष्पक्ष जांच, सभी वीडियो साक्ष्य देखने और निर्दोष सलमान को तुरंत जेल से रिहा कराने की मांग की है।
https://ift.tt/se35BKr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply