प्रयागराज में 3 जनवरी से शुरू होने जा रहे माघ मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियों में तेजी आ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 22 नवंबर को किए गए निरीक्षण के बाद से ही जिला प्रशासन, मेला प्राधिकरण और रेलवे विभाग सभी स्तरों पर व्यवस्थाओं को मजबूत करने में जुटे हैं। शुक्रवार को डीएम प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. अजय पाल शर्मा, अपर मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद और डीआरएम प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, कंट्रोल रूम और यात्रियों की सुविधा से जुड़ी कई प्रमुख व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि महाकुंभ के बाद आयोजित होने जा रहे माघ मेले में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ने की संभावना है। इसलिए रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और मेला क्षेत्र में अतिरिक्त सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी कई समन्वय बैठकों में विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं और अब सभी संभावित स्टेशनों का संयुक्त निरीक्षण किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि यात्रियों के आगमन और प्रस्थान के रास्तों की प्लानिंग, होल्डिंग एरिया की तैयारी, मल्टी-लैंग्वेज साइनेज की व्यवस्था और आरक्षण कराने वाले यात्रियों की सुविधा जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पिछले वर्षों के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इस बार भीड़ प्रबंधन और सुगम यातायात पर फोकस रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने कहा कि महाकुंभ की तरह इस माघ मेले में भी यात्रियों की सुविधा के लिए मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल ट्रेन की संख्या तय नहीं है, लेकिन भीड़ और आवश्यकता के अनुसार मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि रेलवे और जिला प्रशासन के समन्वय से रोडवेज बसों की संख्या भी बढ़ाई गई है, जबकि मेले में निजी वाहनों से आने वाले लोगों के लिए भी व्यवस्थाएं बेहतर की जा रही हैं।
https://ift.tt/1cxjaNP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply