पीलीभीत में एक तेज रफ्तार कार ने वनकटी रेलवे फाटक को टक्कर मार दी। जिससे फाटक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के कारण रेल और सड़क मार्ग पर 3 घंटे से अधिक समय तक आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलने पर आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लिया। यह घटना शहर के वनकटी चौकी से महोफ गेट नंबर एक जाने वाले मार्ग पर कचहरी के पास रेलवे क्रॉसिंग पर दोपहर करीब एक बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब एक पैसेंजर ट्रेन के आने के कारण गेट बंद किया जा रहा था, तभी महोफ गेट नंबर एक की ओर से आ रही एक कार ने फाटक में जोरदार टक्कर मार दी। रेलवे कर्मचारियों को ट्रेन निकालने में हुई परेशानी टक्कर के बाद टनकपुर की ओर से आ रही ट्रेन को सावधानीपूर्वक सेफ्टी जंजीर के सहारे निकाला गया। जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार चालक को कार समेत पकड़ लिया और घटना की सूचना आरपीएफ टनकपुर को दी। आरपीएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर चालक को अपनी हिरासत में ले लिया। कार की टक्कर से फाटक गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके चलते सड़क और रेल यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। मामले की सूचना पर तत्काल मेंटेनेंस टीम को बुलाया गया। टीम ने 3 घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद फाटक को ठीक किया। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों को ट्रेनों को निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक देवेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि किसी वाहन से रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हुआ था। उन्होंने कहा कि आरपीएफ टनकपुर ने मौके का निरीक्षण किया और मेंटेनेंस टीम ने तुरंत काम करके उसे सही कर दिया। फाटक ठीक होने के बाद ही ट्रेनों और सड़क यातायात का सामान्य संचालन बहाल हो सका।
https://ift.tt/HpkUaIn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply