लखीमपुर खीरी के राजकीय आईटीआई के ओपन ऑडिटोरियम में गुरुवार को एक जनपदीय करियर मेले का आयोजन किया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस मेले में जिले के 55 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक कुमार रहे। उन्होंने छात्रों को भविष्य के लिए प्रेरक और प्रभावी मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे उनकी शंकाएं दूर हुईं और उनमें नया आत्मविश्वास जागा। छात्रों को संबोधित करते हुए सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि वर्तमान समय अवसरों का युग है। उन्होंने तकनीकी शिक्षा, आईटी सेक्टर, प्रतियोगी परीक्षाओं, कृषि आधारित रोजगार और स्टार्टअप जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के अपार मौके बताए। सीडीओ ने छात्रों को सलाह दी कि डर या दबाव में आकर करियर का निर्णय न लें। उन्होंने स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने और उसी दिशा में तैयारी करने को सफलता की पहली सीढ़ी बताया। उनके संबोधन का छात्रों पर गहरा प्रभाव पड़ा। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, स्किल कोर्स की उपयोगिता, रोजगार के अवसर और सरकारी योजनाओं से संबंधित कई सवाल पूछे। सीडीओ ने सभी प्रश्नों के सरल और व्यावहारिक उत्तर दिए, जिससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा। कई छात्रों ने बताया कि इस मेले के माध्यम से उन्हें करियर को लेकर स्पष्ट दिशा मिली है। इस अवसर पर पीडी एसएन चौरसिया, डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र, डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रमोद कुमार रावत, आईटीआई प्रधानाचार्य, जीआईसी प्रधानाचार्य डॉ. जगत प्रकाश सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, नोडल शिक्षक और प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/uFm9yfd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply