गोंडा के जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की है। इसमें सभी एआरओ, एईआरओ और जनपद स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी गणना प्रपत्रों के शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की सटीकता बनाए रखने के लिए प्रत्येक गणना प्रपत्र का सही, स्पष्ट और त्रुटिरहित डिजिटल इंद्राज आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को डिजिटाइजेशन के दौरान किसी भी त्रुटि या लापरवाही पर तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण डिजिटाइजेशन से मतदाता सूची का पुनरीक्षण अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनेगा। जिलाधिकारी ने नो-मैपिंग में दर्ज किए गए गणना प्रपत्रों की गहन समीक्षा करने और उनमें पाई गई सभी त्रुटियों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गलत मैपिंग या अपूर्ण डेटा से निर्वाचन क्षेत्रों की भौगोलिक सीमाओं के सत्यापन में बाधा आ सकती है। ऐसे मामलों में शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई करने पर जोर दिया गया, क्योंकि प्रत्येक प्रपत्र का सही भौगोलिक निर्धारण चुनाव प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को अपने-अपने मतदेय स्थलों पर बीएलए के साथ नियमित बैठकें आयोजित करने का भी निर्देश दिया। इन बैठकों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन से संबंधित प्रपत्रों पर संयुक्त रूप से चर्चा की जाएगी, ताकि कोई विसंगति या त्रुटि न रहे। उन्होंने कहा कि बीएलओ और बीएलए के बीच मजबूत समन्वय से मतदाता सूची अधिक सटीक और विश्वसनीय बनेगी, जिससे मतदाताओं को बेहतर सुविधा मिलेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सभी कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। प्रत्येक चरण में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए मतदाता सूची का अद्यतन एवं शुद्धिकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ करें।
https://ift.tt/0g6u9ID
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply