फिरोजाबाद के शाही बड़ा इमामबाड़ा में गुरुवार दोपहर करीब एक बजे शहरकाजी सैय्यद शाह नियाज़ अली और उनके छोटे भाई पर हमला हुआ। बताया जा रहा है कि लेनदेन के पुराने विवाद के चलते कुछ लोगों ने उन पर चूड़ी के तोड़े से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों भाइयों के चेहरे और हाथों पर गंभीर चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने दोनों भाइयों को घायल करने के साथ ही इमामबाड़ा परिसर के आसपास की दुकानों में भी तोड़फोड़ की। इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। घटना की सूचना मिलते ही इमामबाड़ा बाजार के व्यापारियों ने विरोध स्वरूप अपनी दुकानें बंद कर दीं। हालांकि कुछ देर बाद खोल ली। हमले के बाद शहरकाजी सैय्यद शाह नियाज़ अली ने पुलिस को सूचना दी। थाना रसूलपुर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल भाइयों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। शहरकाजी और उनके भाई को प्राथमिक उपचार दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और हमलावरों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस क्षेत्र में गश्त बढ़ा कर स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। व्यापारियों और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष बना हुआ है। पुलिस के मुताबिक लेनदेन को लेकर मामला बढ़ा था।
https://ift.tt/sHmlNpI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply