बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के भंद्रा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान रुखसार के रूप में हुई है। उसकी शादी करीब आठ साल पहले बिहार के छपरा जिले के अरबा कोठी निवासी सदीक मियां ने भंद्रा गांव के अहमद अली से की थी। पति-पत्नी के बीच होता था विवाद परिजनों के अनुसार, रुखसार का पति अहमद अली शराब पीने का आदी था। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। बुधवार को जब अहमद घर से पैसे लेने लगा, तो रुखसार को संदेह हुआ कि वह फिर शराब पीने जा रहा है। इसी बात से आहत होकर रुखसार ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद जब परिजनों ने दरवाजा नहीं खुलने दिया तो उन्होंने किवाड़ तोड़कर रुखसार को बाहर निकाला और तुरंत जिला अस्पताल ले गए। गुरुवार सुबह लगभग पांच बजे उपचार के दौरान रुखसार की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया।
https://ift.tt/nRx3pLK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply