गया में अवैध शराब कारोबार और बालू तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर एक ट्रक, पांच मोटरसाइकिलें और एक बालू लदा ट्रैक्टर भी जब्त किया है। यह कार्रवाई एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। पुलिस के अनुसार, विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान कुल 635 लीटर देसी महुआ शराब और 2087.10 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इतनी बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी से यह स्पष्ट होता है कि जिले में अवैध शराब का कारोबार संगठित तरीके से चलाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि शराब माफिया अलग-अलग इलाकों में छोटे अड्डों के माध्यम से यह धंधा कर रहे थे। पुलिस की लगातार निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे अवैध शराब के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया। बताया गया कि बालू माफिया रात के समय अवैध ढुलाई कर रहे थे। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया और वाहन को थाना परिसर में खड़ा करा दिया। एसएसपी आनंद कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए टीमें लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध शराब, बालू तस्करी या किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने जनता से भी ऐसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
https://ift.tt/FtzJynh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply