नोएडा के सेक्टर-91 में गुरुवार को चलते समय एक बीएमडब्ल्यू कार अचानक आग की चपेट में आ गई। कार में सवार चालक नरेश कौशल समय रहते बाहर निकल आए, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कार देखते ही देखते पूरी तरह जलकर राख हो गई। दमकल अधिकारी के मुताबिक, घटना फेस-2 थाना क्षेत्र के तहत पंचशील बालक इंटर कॉलेज रेड लाइट से आगे एडवांट टावर की ओर जाने वाली मेन रोड पर हुई। नेवी ब्लू रंग की बीएमडब्ल्यू में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल दल घटनास्थल पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। चालक नरेश कौशल पुत्र सरवन सिंह कौशल दिल्ली के लाजपत नगर, बी-117 के निवासी हैं। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि कार चलाते समय अचानक बोनट से हल्का धुआं उठता दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत गाड़ी साइड में लगाई, लेकिन कुछ ही सेकेंड में कार ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरी तरह जल गई। नरेश ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची। दमकल की एक गाड़ी की मदद से आग बुझा दी गई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह खाक हो चुकी थी।
https://ift.tt/CTeS3Lt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply