बुलंदशहर में थाना स्याना पुलिस ने चोरी की कई वारदातों में शामिल दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनय उर्फ तोता और सोहनपाल उर्फ सोनू के रूप में हुई है। इन दोनों ने 16 नवंबर की रात नवीन मंडी क्षेत्र में आधा दर्जन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, साथ ही 23 नवंबर को एक ट्रैक्टर भी चोरी कर लिया था। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से व्यापारियों में दहशत फैल गई थी। नवीन मंडी में आधा दर्जन से अधिक दुकानों के शटर तोड़कर की गई चोरी और एक महंगा ट्रैक्टर चोरी होने के मामले ने पुलिस के लिए भी चुनौती खड़ी कर दी थी। इसी बीच, स्याना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सराय नहर पटरी पर दो संदिग्ध बदमाश मौजूद हैं। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, विनय और सोहनपाल दोनों शातिर चोर हैं और इनका लंबा आपराधिक इतिहास है। पूछताछ में दोनों ने नवीन मंडी में हुई चोरी की वारदातों को कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर, 2500 रुपये की नगदी, दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस, चोरी के उपकरण और घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप वाहन बरामद किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि “दोनों आरोपी बेहद शातिर किस्म के चोर हैं। इनका क्रिमिनल रिकॉर्ड काफी लंबा है। आज इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में हुई कई चोरी की वारदातें खुल गई हैं।” उन्होंने आगे बताया कि स्याना पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों का खुलासा करने के लिए आगे भी पूछताछ कर रही है।
https://ift.tt/jpAzY4W
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply