प्रयागराज पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे SIR (Special Summary Revision) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची शुद्धिकरण का यह अभियान लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बेहद आवश्यक है, और भारतीय जनता पार्टी की जिम्मेदारी है कि इसमें कोई मतदाता छूट न जाए। इसी क्रम में पार्टी ने सीएम और दोनों डिप्टी सीएम को 25-25 जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसके तहत वह प्रयागराज से इसकी शुरुआत कर रहे हैं। ममता बनर्जी द्वारा SIR को तत्काल बंद करने की मांग पर पलटवार करते हुए मौर्य ने कहा कि BLO किसी भी तरह की भ्रम की राजनीति में न पड़े। “न ममता बनर्जी, न राहुल गांधी और न अखिलेश यादव के बहकावे में आएं,” उन्होंने कहा। मौर्य ने कहा कि BLO अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाएं क्योंकि आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं होता। उन्होंने कहा कि मृत मतदाताओं के नाम हटना चाहिए और घुसपैठियों के नाम भी सूची से निकालने जरूरी हैं। जिन मतदाताओं के नाम अलग-अलग जगह दर्ज हैं, उन्हें एक स्थान पर किया जाएगा। युवा मतदाताओं के नाम तेजी से जोड़े जा रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्षी पार्टियां इसलिए भ्रम फैला रही हैं क्योंकि भाजपा लगातार चुनाव जीत रही है और बिहार में भी ऐतिहासिक जीत दोहराई है। इसी बौखलाहट में विपक्ष गलत बयानबाजी कर रहा है। कांग्रेस के पंचायत चुनाव अकेले लड़ने के बयान पर मौर्य ने कहा कांग्रेस की आंतरिक समस्या है। चाहे अकेले लड़े या मिलकर, यूपी में कमल ही खिलेगा। अखिलेश यादव के आरक्षण संबंधी बयान पर उन्होंने तंज कसा कि बिहार चुनाव के बाद अखिलेश यादव मानसिक रूप से अस्थिर हो गए हैं और 2047 तक सत्ता में उनकी वापसी की संभावना खत्म हो चुकी है। काशी तमिल संगमम् के पुनः शुरू होने पर मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत कर रहे हैं। माघ मेले को लेकर उन्होंने कहा कि 2017 के बाद से मेले का बजट तीन गुना बढ़ाया गया है और व्यवस्थाएं कुंभ के स्तर की हो चुकी हैं।
https://ift.tt/AVDdtrl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply