यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान जालौन के एक दिवसीय दौरे पर उरई पहुंची, यहां उन्होंने विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की, साथ ही महिलाओं से संबंधित शिकायतों को सुना। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए की महिलाओं से जुड़ी शिकायत को लंबित न रखा जाए, साथ ही शासन द्वारा जो भी योजनाएं महिलाओं से संबंधित हैं, उनका लाभ दिया जाए उनके समक्ष 30 महिला फरियादी पहुंची, जिसमें लगभग सभी का निस्तारण किया हुआ। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने सबसे पहले पुलिस, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, स्वास्थ्य विभाग कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, बेसिक शिक्षा, दिव्यांग विभाग और कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं के बारे में समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की महिलाओं से जुड़ी जो भी शिकायत उनके पास आती है, उनका शत प्रतिशत निस्तारण किया जाए। किसी को पति परेशान कर रहा तो किसी को जमीन नहीं मिली समीक्षा बैठक करने के बाद उन्होंने जनसुनवाई की, इस दौरान 30 महिलाओं द्वारा अपनी फरियाद सुनाई गई। जिसमें पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने, सास-ससुर द्वारा पति की मौत हो जाने के बाद जमीन न देने, जबरन मकान और दुकान पर कब्जा करने, बिजली कनेक्शन, सड़क, पानी से जुड़ी समस्याएं रखी गई। इन समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश है कि महिलाओं से जुड़ी कोई भी शिकायत हो उसकी गंभीरता से लिया जाए किसी भी महिला फरियादी को परेशान न होना पड़े। वहीं, उन्होंने कानपुर जेसीपी और महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता के बीच चल रहे विवाद को लेकर कहा कि यह विवाद शांत हो गया है, किसी गलतफहमी के कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ था, फिलहाल इस मामले में जॉइंट कमिश्नर पुलिस द्वारा भी अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि महिला आयोग की सदस्य अगर महिलाओं से जुड़े हुए समस्याओं को थाने में जाकर नहीं देखेंगे, तो उन्हें न्याय कैसे मिलेगा। इस दौरान महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल, सीओ सिटी अर्चना सिंह, पूनम, गरिमा पाठक मौजूद रही।
https://ift.tt/jzs2DKC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply