बिहार राज्य महिला आयोग लंबित मामलों को लेकर जिलों में कैंप लगाने वाली है। इसके लिए ‘महिला आयोग आपके द्वार’ विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान के तहत फर्स्ट फेज में भोजपुर, भागलपुर, नालंदा, समस्तीपुर और गया में कैंप लगेगा, क्योंकि यहां के सबसे अधिक मामले लंबित हैं। बिहार चुनाव के कारण लगे आचार संहिता के कारण महिला आयोग कहीं बाहर जाकर निरीक्षण नहीं कर सकती थी या कैंप नहीं लगा सकती थी। लेकिन अब नई सरकार बनने के साथ ही महिला आयोग अपने काम में जुट गई है। 18 और 19 दिसंबर को दो दिन का कैंप बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा ने कहा कि जब से महिला आयोग भंग होने के बाद फिर से गठित हुई है, तब से करीब 6000 मामले लंबित थे। इसमें से हमने करीब 4000 मामलों को निष्पादित कर लिया है और अब बस 2000 के करीब मामले लंबित है। चुनाव के बाद हम लोग फिर से कैंप लगाने का काम शुरू कर रहे हैं। महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हम लोग 18 और 19 दिसंबर को दो दिन का कैंप नालंदा में लगा रहे हैं। भागलपुर में सबसे ज्यादा मामले लंबित महिला आयोग जिन पांच जिलों में कैंप लगाने वाली है उसमें कुल 1407 मामले लंबित है। इसमें सबसे ज्यादा मामले भागलपुर के हैं। भोजपुर में 161, भागलपुर में 527, नालंदा में 97, समस्तीपुर में 338, गया में 284 मामले लंबित है। इससे पहले महिला आयोग ने पटना, मधुबनी, सीतामढ़ी, बेगूसराय, रोहतास और दरभंगा में कैंप लगाकर मामलों का निष्पादन किया है।
https://ift.tt/bnRsZzq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply