बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना के चयन में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगा है। वार्ड नंबर 4 अटल नगर के कई गरीब निवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन कांग्रेस नगर पंचायत कमेटी बस्ती के अध्यक्ष यशराज केके के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन में शिकायत की गई है कि पात्र होने के बावजूद अत्यंत गरीब, भूमिहीन और छप्परपोश परिवारों को मनमाने ढंग से अपात्र घोषित कर दिया गया है। इसके विपरीत, पक्के मकान वाले और पर्याप्त कृषि भूमि रखने वाले लोगों को पात्रता सूची में शामिल कर लिया गया है। ज्ञापन में ग्राम खुटहन और बरवनिया के अर्जुन कुमार, निर्मला देवी, स्नेहलता और गायत्री देवी सहित कई परिवारों का उल्लेख है। इन परिवारों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था। ये सभी विधवा, गरीब और छप्परपोश स्थिति में रहते हैं। आरोप है कि उनकी पत्रावलियों में गलत रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें सूची से बाहर कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि यह निर्णय मनमाने ढंग से लिया गया है, जिससे वास्तविक पात्रों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच किसी उच्च अधिकारी से कराने की मांग की है। मांग की गई है कि पात्र गरीब परिवारों के आवेदन स्वीकार कर उन्हें आवास निर्माण का लाभ दिलाया जाए। साथ ही, उन लोगों के विरुद्ध भी जांच और कार्रवाई सुनिश्चित की जाए जो अपात्र होते हुए भी पात्र श्रेणी में शामिल किए गए हैं।
https://ift.tt/7eGdZcC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply