इटावा में एसआईआर (SIR) अभियान के दौरान मतदाताओं के नाम अन्य जनपदों की विधानसभाओं में गलत तरीके से फीड किए जाने का मामला सामने आया है। इस त्रुटिपूर्ण फीडिंग को निरस्त कराने के संबंध में समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जिलाधिकारी इटावा से उनके कार्यालय में मुलाकात की। यह प्रतिनिधिमंडल सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य उर्फ बबलू के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला। इसमें जिला महामंत्री वीरू भदौरिया, एसआईआर प्रभारी उदयभान सिंह यादव, एसआईआर निगरानी समिति अध्यक्ष लाखन सिंह जाटव, उपाध्यक्ष अनवर हुसैन, सपा प्रवक्ता विक्की गुप्ता, जिला सचिव प्रवीन कुशवाह, राजेश यादव, कमलेश दतावली और अंकुर यादव सहित कई सदस्य शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को गलत फीडिंग से उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया और समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
https://ift.tt/UjeyBb5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply