उन्नाव में असोहा कालूखेड़ा-भल्लाफार्म मार्ग पर गुरुवार सुबह सड़क किनारे झाड़ियों में एक किशोर का शव और उसकी मोटरसाइकिल मिली। ग्रामीणों ने शव की पहचान काथा गांव निवासी 19 वर्षीय सुनीत पुत्र हिरऊ सिंह के रूप में की। सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों के अनुसार, सुनीत ने हाल ही में एक नई मोटरसाइकिल खरीदी थी और वह उसे चलाना सीख रहा था। बुधवार शाम करीब 8 बजे वह घर से निकला था और रात भर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने सोचा कि वह किसी परिचित के यहां रुका होगा, इसलिए उन्होंने रात में तलाश नहीं की। गुरुवार सुबह राहगीरों ने झाड़ियों में शव पड़ा होने की सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने सुनीत को मृत पाया। इस घटना से परिजनों में शोक छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि सुनीत अक्सर शाम को सुनसान सड़कों पर मोटरसाइकिल चलाने का अभ्यास करता था। आशंका है कि रात में सामने से आ रहे किसी वाहन की तेज रोशनी के कारण उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे खाई में गिर गया। गिरने से सुनीत के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिसके कारण वह रात भर उसी हालत में पड़ा रहा। सूचना मिलने पर असोहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना का मामला लग रहा है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक सुनीत अपने पांच भाई-बहनों मनीष सिंह, विनीत सिंह, मीना और बीना में सबसे छोटा था। दो वर्ष पहले ही उसके पिता हिरऊ सिंह का निधन हो चुका है। पिता की मौत के बाद परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियां सुनीत ने ही संभाली थीं और गांव के चौराहे पर मेमोज का ठेला लगाकर वह घर का भरण-पोषण करता था। उसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां कुशमा सिंह और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
https://ift.tt/LG46aPe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply